उत्तर प्रदेश: प्रेमी की मदद से महिला ने की पति की हत्या, शव घर में ही दफनाया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही दफना दिया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस. चनप्पा ने शनिवार को यहां बताया कि कांट थाना क्षेत्र के शमशेरपुर गांव में तीन माह पहले सुनीता नाम की एक महिला ने अपने पति सूरज सिंह (25) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

चनप्पा ने बताया कि सुनीता का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसमें उसका पति बाधा बन रहा था. इसी वजह से सुनीता ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया.