ICSI, CS Result Date: सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट कल होगा जारी, icsi.edu पर करें चेक
ICSI Result प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Institute of Company Secretaries of India (ICSI) CS Professional and CS Executive exam result on icsi.edu: दि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया (ICSI) 25 फरवरी को सीएस प्रोफेशनल (CS Professional) और सीएस एग्जीक्यूटिव (CS Executive) एग्जाम का रिजल्ट घोषित करेगी. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ICSI ने 24 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर कहा- '' दिसंबर 2019 में हुए सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए सिलेबस) और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए सिलेबस) का रिजल्ट 25 फरवरी, 2020 को जारी किया जाएगा. '' सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (CS Professional Programme) का रिजल्ट सुबह 11 बजे और सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (CS Executive Programme) का रिजल्ट दोपहर 2 बजे आएगा. रिजल्ट और मार्क्स स्टेटमेंट, जो कि एक सिंगल डॉक्यूमेंट होगा, वो दोनों प्रोग्राम के लिए कल ही जारी कर दिया जाएगा.

नोटिस में यह भी बताया गया है कि रिजल्ट की घोषणा होने के बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए सिलेबस) का फॉर्मल e-Result-cum-Marks Statement इंस्टीट्यूट के वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड कर दिया जाएगा. छात्र अपने रेफरेंस और रिकॉर्ड के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. Result-cum-Marks Statement की फिजिकल कॉपी उपलब्ध नहीं होगी.

रिजल्ट आने के बाद सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (CS Professional Programme) का रिजल्ट छात्रों के रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. जिन्हें अपना रिजल्ट न मिलें, वो ICSI को संपर्क कर सकते हैं.

सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम ( CS Foundation Programme) का रिजल्ट जनवरी में जारी कर दिया गया था.

ICSI ने सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम ( CS Foundation Programme) को खत्म कर CS Executive Entrance Test (CSEET) शुरू करने का फैसला लिया है. 10+2 पास छात्र भी CSEET दे सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने ICAI और ICMAI फाइनल कोर्स पास कर लिया है, उन्हें CSEET नहीं देना होगा.