1 सितंबर आज का इतिहास: आज के दिन 'भारतीय जीवन बीमा निगम' का हुआ था स्थापना, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य एतिहासिक घटनाएं
भारतीय जीवन बीमा निगम (Photo Credits: File Photo)

1 सितंबर आज का इतिहास:  'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' (Zindagi Ke Saath Bhi Zindagi Ke Baad Bhi) की असरदार टैगलाइन के साथ देश के लाखों लोगों को बीमा की सेवाएं देने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 62 साल पहले एक सितंबर के दिन ही की गई थी. पढ़ने लिखने के काम में लगे लोगों के लिए शब्दकोश या डिक्शनरी का प्रयोग अनिवार्य है और शब्दकोश को तैयार करना अपने काम में बहुत मुश्किल काम माना जाता है.

भारत में शब्दकोश का जिक्र आते ही फादर कामिल बुल्के का नाम जहन में आता है. बाबा बुल्के का जन्म भी एक सितंबर को ही हुआ था. देश दुनिया के इतिहास में एक सितंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें : 20 जून आज का इतिहास : आज ही के दिन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की हुई थी ओपिंगिंग, जानें और खास बातें

1858 : ईस्ट इंडिया कंपनी के निदेशकों की अंतिम बैठक लंदन के ईस्ट इंडिया हाउस में आयोजित की गई.

1878 : एम्मा एम नट्ट अमेरिका में पहली महिला टेलीफोन ऑपरेटर बनी.

1909 : प्रसिद्ध साहित्यकार फ़ादर कामिल बुल्के का जन्म.

1923 : ग्रेट कैंटो भूकंप ने जापान के टोक्यो और योकोहामा शहरों में भारी तबाही मचायी.

1942 : रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना की.

1947 : भारतीय मानक समय की शुरूआत की गई.

1956 : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना.

1956 : राज्‍यों के पुनर्गठन के बाद त्रिपुरा केंद्रशासित प्रदेश बना.

1962 : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना.

1964 : इंडियन ऑयल रिफ़ाइनरी और इंडियन ऑयल कम्पनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गयी.

1965 : पाकिस्तानी फौजों ने कश्मीर में संघर्षविराम रेखा को पार किया.

2000 : चीन ने तिब्बत होते हुए नेपाल जाने वाले अपने एकमात्र रास्ते को बंद किया.

2018 : जकार्ता एशियाई खेलों में अमित पांघल ने 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओवरआल आठवें भारतीय मुक्केबाज बने.