देश की खबरें | मुंबई में बृहस्पतिवार सुबह तक 66,700 से अधिक गणेश मूर्तियां विसर्जित की गईं: बीएमसी

मुंबई, 21 सितंबर मुंबई में बृहस्पतिवार सुबह तक 66,700 से अधिक गणेश मूर्तियां विसर्जित की जा चुकी हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अब तक मूर्तियों का विसर्जन सुचारू रूप से जारी है और किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।

भगवान गणेश को समर्पित 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत आमतौर पर डेढ़ दिन, पांच दिन, सात दिन और दस दिन के बाद या पारिवारिक परंपराओं के अनुसार मूर्तियां विसर्जित की जाती हैं।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक कुल 66,785 मूर्तियां समुद्र और कृत्रिम तालाबों समेत जल स्रोतों में विसर्जित की जा चुकी हैं।

"गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों, ढोल-नगाड़ों, संगीत और नृत्य के बीच मूर्तियां विसर्जित की जाती हैं।

बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि अब तक जो मूर्तियां विसर्जित की गईं हैं उनमें 66,435 मूर्तियां घरों में, 350 "सार्वजनिक" या सामुदायिक स्थलों में स्थापित की गईं थीं।

बीएमसी ने दावा किया, ‘‘विसर्जन के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)