⚡'हम पाकिस्तानी नहीं, बलोचिस्तानी हैं': बलोच नेता ने की आजादी की घोषणा
By Vandana Semwal
बलोचिस्तान की आजादी को लेकर एक बार फिर आवाज तेज हो गई है. बलोच नेता मीर यार बलोच ने बुधवार को साफ शब्दों में कहा, "हम पाकिस्तानी नहीं हैं, हम बलोचिस्तानी हैं." उन्होंने दावा किया कि बलोचिस्तान ने 11 अगस्त 1947 को ही आजादी की घोषणा कर दी थी."