⚡विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रूवकुन को चिकित्सा क्षेत्र में मिला नोबेल पुरस्कार
By Shivaji Mishra
विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रूवकुन को चिकित्सा के क्षेत्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. दोनों वैज्ञानिकों ने माइक्रोआरएनए (microRNA) की खोज की थी और बताया कि यह शरीर में जीन रेगुलेशन को पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल स्तर पर कैसे नियंत्रित करता है.