इस्लामाबाद के शहर प्रशासन ने सामाजिक प्रतिबंधों और असलहे रखने, दिखाने और ले जाने पर अगले दो महीनों तक प्रतिबंध लगाकर रखा है. मीडिया को यह जानकारी शनिवार को दी गई. इसके अलावा, पटाखों व आतिशबाजियों की बिक्री, खरीद व इस्तेमाल, हैंडबिल व पैंपलेट के वितरण, दीवारों पर स्लोगन वगैरह लिखने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा.
...