⚡पाकिस्तान ने 'फतह' मिसाइल का किया सफल प्रशिक्षण, सतह से सतह पर मार करने का दावा
By Shivaji Mishra
पाकिस्तान ने सोमवार को एक और मिसाइल का सफल परीक्षण कर अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है. इस बार टेस्ट हुआ है 'फतह' नाम की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का, जिसकी रेंज 120 किलोमीटर बताई जा रही है.