⚡नेपाल में ओली के इस्तीफे के बाद कानून व्यवस्था ध्वस्त; शोरूम से AC-फ्रिज लूटकर भागते दिखें लोग; VIDEO
By Nizamuddin Shaikh
नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच देश की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक शोरूम से टीवी, एसी और फ्रिज जैसे सामान लूटकर ले जाते हुए लोग दिखें.