विदेश

⚡सोशल मीडिया पर Twitter Killer ढूंढता था लड़कियां, दोस्ती के बाद कर देता था बेरहमी से हत्या

By Manoj Pandey

जापान (Japan) में ऑनलाइन दोस्ती कर लोगों की हत्या करने वाले ट्विटर किलर (Twitter Killer) को आदाल ने मौत की सजा सुनाई गई है. ताकाहिरो शिराइशी (Takahiro Shiraishi) नामक 30 साल का युवक पहले तो ट्विटर पर उन लड़कियों से दोस्ती करता था जो किसी कारण आत्महत्या करने जैसा पोस्ट शेयर कर चुकी होती थीं. शातिर ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी पहले उनसे दोस्ती करता और फिर उनके भरोसे को जीतने की कोशिश करता. इतना ही नहीं ताकाहिरो शिराइशी उनके साथ आत्महत्या करने की बात भी कहता था. लेकिन बाद में उनकी हत्या कर लाश के टुकड़े कर अपने घर में रख देता था. ताकाहिरो शिराइशी ने अधिकांश जिन लड़कियों को अपना शिकार बनाया उनकी उम्र 15 से 25 साल के भीतर थी.

...

Read Full Story