⚡होरमुज जलडमरूमध्य बंद! ईरान का बड़ा फैसला, भारत समेत एशिया पर असर संभव
By Shivaji Mishra
ईरान की संसद ने एक अहम कदम उठाते हुए होरमुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) को बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी के जवाब में लिया गया है.