भूकंप का एक झटका लगते ही लोग दहशत और खौफ से भर जाते हैं लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पिछले 20 दिनों में एक, दो नहीं बल्कि 40 हजार से ज्यादा बार भूकंप के झटके आए हैं. जी हां, ये जगह यूरोप के आइसलैंड में है. इस जगह का नाम है ग्रिंडाविक जो भूकंप और ज्वालामुखी का हॉटस्पॉट माने जाने वाले रेकजेनस उपद्वीप के दक्षिणी भाग में आता है.
...