पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने यह नोटिस, निकालने और गैरकानूनी ऑनलाइन सामग्री (Procedure, Oversight and Safeguard) नियम 2020 के तहत भेजा है. जिसके अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण किसी भी ऑनलाइन सामग्री को हटाने के लिए अधिकृत है जिसे वे गैरकानूनी मानते हैं. एक प्रेस रिलीज जारी कर पीटीए ने कहा कि उन्हें Google Play Store पर कुछ लोगों द्वारा अपलोड किए गए पवित्र कुरान के अनैतिक संस्करण की जानकारी उन्हें मिली हैं. जिसमें धार्मिक नेता मिर्जा मसरूर अहमद का नाम खलीफा या इस्लाम के नेता के रूप में दर्शाया जा रहा है. जिसका पाकिस्तान का खंडन करता है और उसे हटाने का निर्देश देता है.
...