कनाडा में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच मामलों की संख्या बढ़कर 3,01,332 और मृत्यु का आंकड़ा 11,007 हो गया है. 6 नवंबर से दैनिक मामलों की औसत संख्या 4 हजार से अधिक है. ओंटारियो में रविवार के 1,248 मामलों से बढ़कर सोमवार को 1,487 नए मामले सामने आए.
...