वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.16 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि घातक संक्रमण से हुई मौतें 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के मामले 16,045,596 और मौतों की संख्या 297,789 दर्ज की गई हैं.
...