⚡काम के दौरान Sex से हुई मौत, चीन की अदालत ने बताया Industrial Accident
By Vandana Semwal
चीन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की काम के दौरान अपनी प्रेमिका के साथ सेक्स करते समय मौत हो गई. खास बात यह है कि चीन की एक अदालत ने इस मौत को 'औद्योगिक दुर्घटना' (Industrial Accident) करार दिया है.