⚡अमेरिका में बिक रही है 'ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर' आइसक्रीम
By Vandana Semwal
रिपोर्ट्स की मानें तो यह आइसक्रीम स्वाद में हल्की मीठी, थोड़ी नमकीन, मलाईदार और कोलोस्ट्रम के स्वाद के साथ हनी की झलक लिए हुए होती है. इसका रंग भी हल्का पीला होता है, ठीक उसी तरह जैसा कोलोस्ट्रम का होता है.