पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रविवार देर रात माकरवाल इलाके में की गई इस इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन के दौरान, मुठभेड़ में CTD ने 7 आतंकियों को मार गिराया.
...