⚡हेयर कलर कराने से 20 साल की लड़की को हुई खतरनाक बीमारी, किडनी में आई सूजन
By Vandana Semwal
चीन की 20 साल की लड़की, जिसका नाम HUA है, हर महीने अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह बालों में नया कलर करवाती थी. शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद उसे पेट और जोड़ों में दर्द, पैरों पर लाल निशान और कमजोरी जैसी समस्याएं होने लगीं.