⚡नोएडा के DLF मॉल में खुला Apple का नया स्टोर, भारत में अब तक पांचवां स्टोर
By Nizamuddin Shaikh
यह नया स्टोर लगभग 8,240 वर्ग फुट में फैला हुआ है और मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। Apple ने मॉल की छह पुरानी दुकानों को मिलाकर यह बड़ा स्पेस तैयार किया है, ताकि उसका सिग्नेचर ओपन और प्रीमियम लुक बना रहे.