पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे की 101वीं जयंती पर गूगल ने खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. इन्हें पु ल देशपांडे के नाम से जाना जाता है. इस गूगल डूडल को मुंबई के जाने-माने कलाकार समीर कुलवूर द्वारा बनाया गया है. इस डूडल में लेखक, नाटककार, संगीतकार, कंपोजर, अभिनेता, निर्देशक को हार्मोनियम के साथ दर्शाया गया है, जो हार्मोनियम बजाते हुए गाना गाने की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं.
...