PicSee को जुलाई में एक छोटे स्तर पर लॉन्च किया गया था, और अब तक यह ऐप 27 देशों और 160 से अधिक शहरों में पहुंच चुका है. कंपनी का कहना है कि केवल दो महीनों में इस ऐप का यूजर बेस 75 गुना बढ़ा है और अब तक 1.5 लाख से अधिक तस्वीरें यूजर्स के बीच शेयर की जा चुकी हैं.
...