⚡Infosys Layoff: इंफोसिस ने फिर निकाले 30 से 45 ट्रेनी, BPM में करियर का दिया ऑप्शन
By Shivaji Mishra
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने मैसूरु कैंपस से करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रेनी को बाहर कर दिया है. ये सभी ट्रेनी कंपनी की आंतरिक परीक्षा (Internal Assessment) में पास नहीं हो पाए थे.