⚡Google में जॉब के लिए अब होंगे ऑन-साइट इंटरव्यू, AI चीटिंग पर बोले सुंदर पिचाई
By Vandana Semwal
सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी हाइब्रिड मॉडल अपनाएगी, जिसमें कुछ इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे और कुछ आमने-सामने. पिचाई का मानना है कि इससे उम्मीदवार गूगल के वर्क कल्चर को भी बेहतर समझ पाएंगे और कंपनी को असली टैलेंट की पहचान करने में मदद मिलेगी.