⚡Amazon Layoffs: AI अपनाने के बीच यूरोपीय मुख्यालय Luxembourg में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी, 370 कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
By Anita Ram
साल के आखिरी महीने में अमेजन कंपनी ने अपने यूरोपीय मुख्यालय में एक और बड़े स्तर की छंटनी का ऐलान किया है. इस नई छंटनी में लक्ज़मबर्ग स्थित अमेजन के यूरोपीय मुख्यालय के 370 कर्मचारी प्रभावित होंगे, जो वहां की कुल वर्कफोर्स का लगभग 8.4 प्रतिशत है.