By Sumit Singh
युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का 78वां मैच आज सोनीपत स्पार्टन्स और कुरूक्षेत्र योद्धा के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें पूल बी का हिस्सा हैं. पूल बी में सोनीपत स्पार्टन्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. सोनीपत स्पार्टन्स 12 मैच में 7 जीत, 4 हार और 1 टाई के साथ 57 अंक है और टीम दूसरे स्थान पर है.
...