⚡इस साल दर्शक आईपीएल का क्षेत्रीय भाषाओ में मैच का उठा सकेंगे लुफ्त, 13 लैंग्वेज में होगी कमेंट्री, ये दिग्गज अपनी आवाज से की बिखेरेंगे जादू
By Naveen Singh kushwaha
इस साल आईपीएल में इसको और अगले स्तर पर ले जाते हुए प्रसारको ने इसको स्थानीय भाषा में घर-घर तक ले जाने की कोशिश कर रहे है. इसको 13 अलग-अलग भाषाओ में प्रसारण किया जाएगा.