अंतर्राष्ट्रीय खेल विकास और शांति दिवस 2025 की थीम है— ‘Levelling the Playing Field: Sport for Social Inclusion’, यानी "खेल के मैदान को समान अवसरों के लिए तैयार करना: सामाजिक समावेश हेतु खेल." इस थीम के ज़रिए दुनिया भर में यह संदेश दिया जा रहा है कि खेल केवल प्रतियोगिता का जरिया नहीं बल्कि समाज में एकता, समानता और भाईचारे का माध्यम भी है.
...