रोनाल्डो के भारत आकर खेलने की संभावना बेहद कम है. इसकी वजह उनके कॉन्ट्रैक्ट में बताया जा रहा एक क्लॉज है, जो इस टूर्नामेंट के कुछ अवे मैचों में यात्रा को सीमित करता है. बावजूद इसके, रोनाल्डो एफसी गोवा के खिलाफ रियाद में होने वाले होम मैच में जरूर उतरेंगे. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के तहत होम और अवे फॉर्मेट में दो-दो बार आमने-सामने होंगी.
...