⚡अल रायद पर अल नासर की जीत के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के पहले फुटबॉलर
By Naveen Singh kushwaha
वह 700 क्लब जीत दर्ज करने वाले इतिहास के पहले और एकमात्र फुटबॉलर बन गए हैं. रोनाल्डो ने यह कारनामासऊदी प्रो लीग 2024-25 में अल-रेड के खिलाफ अल-नास्र की जीत में किया. यह अल-नास्र के लिए उनकी 66वीं जीत थी.