ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा की पिच को बैलेंस्ड माना जाता है, लेकिन हाल के ODI मुकाबलों में यहां बल्लेबाज़ों को काफी संघर्ष करना पड़ा है. शुरूआती ओवरों में नए गेंद से पेसर्स को स्विंग और सीम मूवमेंट मिलता है, जिसकी वजह से पहले 10–15 ओवर में विकेट गिर सकते हैं. जैसे-जैसे इनिंग आगे बढ़ती है, स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है और मिडिल ओवर्स में टर्न देखने को मिल सकता है.
...