गंभीर ने बताया कि गिल की हालत पर नज़र रखी जा रही है और फैसला फिजियो टीम करेगी. गंभीर ने कहा, “वह (गिल) अभी भी अस्सेस किए जा रहे हैं. देखते हैं… फिजियो आज शाम तक फैसला करेगा और उसी आधार पर हम कॉल लेंगे.” अगर शुभमन गिल फिट नहीं होते हैं, तो टीम की कमान ऋषभ पंत संभाल सकते हैं.
...