भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने दर्शकों की ओर देखते हुए हाथों से “6-0” का इशारा किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने हाथों से “प्लेन क्रैश” जैसा इशारा भी किया. उनके साथी खिलाड़ी साहिबज़ादा फ़रहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले से “मशीन गन” चलाने जैसी हरकत की.
...