मुनीबा अली को रन आउट क्यों दिया गया, इसे समझने के लिए क्रिकेट के नियमों को देखना जरूरी है. जैसा कि पहले बताया गया, मुनीबा अली ने सीधे थ्रो आने से पहले अपनी जमीन (ground) बना ली थी. लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया क्योंकि जब गेंद स्टंप्स से टकराई, तब उनका बल्ला हवा में था. यह स्थिति MCC के लॉ 30.1 के तहत आती है, जो बताता है कि किसी बल्लेबाज़ को कब अपनी जमीन से बाहर माना जाएगा.
...