दूसरे दिन की शुरुआत में 35वें ओवर के दौरान शुभमन गिल ने लेग साइड की ओर शानदार शॉट खेलकर चौका तो लगाया, लेकिन इसी दौरान वह अचानक ग्रीवा (neck) में तेज़ दर्द महसूस करते हुए लड़खड़ा गए. तुरंत फिजियो मैदान पर दौड़कर पहुंचे और जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि गिल आगे बल्लेबाज़ी जारी नहीं रख पाएंगे. उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर ले जाया गया और वह absent hurt घोषित कर दिए गए
...