प्रशांत वीर की चर्चा अचानक नहीं हुई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UPT20) में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. साल 2025 में उन्हें यूपी टी20 लीग का ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ भी चुना गया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 पारियों में 320 रन बनाए, जहां उनका औसत 64 और स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा रहा. गेंदबाजी में भी उन्होंने प्रभावित करते हुए 10 पारियों में 8 विकेट झटके, उनका औसत 21.75 और इकॉनमी सिर्फ 6.69 रही.
...