ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर छाती के पास बना तीन लाल धारियों वाला लोगो वेस्टपैक (Westpac) का है. वेस्टपैक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्रिंसिपल पार्टनर है, जो पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय टीमों को समर्थन दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टपैक के बीच यह साझेदारी खेल को हर स्तर पर बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता के साथ जुड़ी है और फैंस को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी प्रारूपों की राष्ट्रीय टीमों की जर्सी के सामने वेस्टपैक का मशहूर ‘W’ लोगो दिखाई देगा.
...