जब गेंद बदली गई तब इंग्लैंड का स्कोर 271/7 था और भारत दबाव में लेकर आ चुका था. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 355 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया. जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने बेहतरीन अर्धशतक जमाते हुए इंग्लैंड का स्कोर 387 तक पहुंचाया. यानि, एक समय जहां भारत इंग्लैंड को 300 से पहले समेट सकता था, वहीं बॉल चेंज के बाद इंग्लैंड ने 100 से अधिक रन जोड़ डाले.
...