मौजूदा वनडे सीरीज में दो शतक लगा चुके विराट कोहली के बल्ले से तीसरे मैच में भी बड़ी पारी आने की पूरी उम्मीद है. विशाखापट्टनम में विराट कोहली के आंकड़े धमाकेदार हैं. इस मैदान पर विराट कोहली खेले गए सात मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं. चलिए वाईजैक में विराट कोहली के आंकड़े देखते हैं.
...