49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए. पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लंकाशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी. तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी. इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया. अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी.
...