⚡फाइनल में मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया, स्वस्तिक चिकारा और कप्तान माधव कौशिक ने खेली शानदार पारी
By Sumit Singh
उत्तर प्रदेश टी20 क्रिकेट लीग 2024 का फाइनल मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स के बीच लखनऊ क्व इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मेरठ मावेरिक्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ यूपी टी20 लीग का खिताब भी अपने नाम किया.