महेंद्र सिंह धोनी अब तक कुल 399 टी20 मैचों में भारत, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और झारखंड की ओर से खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 38.02 की औसत से 7,566 रन बनाए हैं. उनके नाम 28 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 318 शिकार भी किए हैं. आईपीएल में धोनी अब तक 272 मैच खेल चुके हैं
...