तिलक वर्मा अब T20I रन चेज़ में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. न्यूनतम 500 रन के मानदंड पर टिलक की औसत 68 है, जो विराट कोहली के 67.1 से बेहतर है. यह एक बड़ी बात है, क्योंकि कोहली दशकों से T20 क्रिकेट को परिभाषित करते आए हैं. तिलक ने अब तक 16 T20I मैचों में रन चेज़ के दौरान 543 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 48 मैचों में 2013 रन बनाए हैं.
...