28 मई ( रविवार) को खेला जाने वाला मैच रिसर्व डे सोमवार को शुरू हुआ लेकिन बारिश के वजह से यह मैच अब 30 मई( मंगलवार) को चला गया है. यह ऐसी टी20 मैराथन है जो अन्य सभी से अलग है, खिलाड़ियों की सहनशक्ति और कौशल की परीक्षा कर रही है. कौन इस मैच में विजयी होगा? यह कहना अभी आसान नहीं है.
...