टी20 मुंबई लीग के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे तय किया गया है. यानी कि अगर किसी भी वजह से फाइनल मुकाबला 12 जून को नहीं हो पाता है. तब 13 जून को बतौर रिजर्व डे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जबकि सेमीफाइनल मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
...