⚡स्टिव स्मिथ और वेबस्टर के अर्धशतक, लेकिन रबाडा की धारदार गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया 212 पर ऑलआउट
By Tanvi Borse
ICC WTC फाइनल 2025 के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए. स्टिव स्मिथ ने 66 और ब्यू वेबस्टर ने 72 रन की अहम पारियां खेलीं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर पारी की कमर तोड़ी, जबकि मार्को यानसन ने 3 विकेट झटके.