टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20ई खेले हैं. इस दौरान शिखर धवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में रहा जिसमें शिखर धवन ने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए. शिखर धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े. टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन ने 2315 रन बनाए, जबकि 40.61 का औसत रहा. इस बीच शिखर धवन ने सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए.
...