क्रिकेट

⚡RCB को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर; Nothing करेगी साझेदारी, कतर एयरवेज ने IPL 2026 से पहले छोड़ा साथ; टीम की बिक्री पर भी जारी मंथन

By Naveen Singh kushwaha

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 2025 में अपना पहला IPL खिताब जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी के साथ अब कतर एयरवेज नहीं दिखेगी. लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने टीम के नए टाइटल स्पॉन्सर के रूप में करार कर लिया है, जिससे भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की उनकी रणनीति साफ नजर आती है. कतर एयरवेज और RCB की साझेदारी 2023-2025 तक चली, जिसकी तीन साल की वैल्यू करीब ₹275 करोड़ बताई जाती है.

...

Read Full Story