बडाले ने साफ किया कि यह डील सिर्फ जडेजा के लिए नहीं थी, बल्कि टीम की रणनीति के लिए जडेजा और सैम करन दोनों को लाना जरुरी था. दोनों खिलाड़ी टीम को तीन-चार अहम भूमिकाओं में मजबूती देंगे, जिससे राजस्थान की दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. सीएसके मैनेजमेंट के मुताबिक, टीम को टॉप ऑर्डर इंडियन बल्लेबाज़ की सख्त जरूरत थी
...