⚡प्रभात जयसूर्या ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने के मामले में चामिंडा वास की बराबरी
By Naveen Singh kushwaha
जहां वास ने 12 फाइव विकेट हॉल 194 पारियों में हासिल किए थे, वहीं जयसूर्या ने यह उपलब्धि सिर्फ 41 पारियों में ही पूरी कर ली है. यह आंकड़ा बताता है कि जयसूर्या घरेलू पिचों पर कितने ख़तरनाक और असरदार गेंदबाज़ हैं.